शासकीय हाईस्कूल बेलजोरा में सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 09वीं की छात्राओं को साइकिल का सौगात
नरेन्द्र जगते
सीतापुर- शासकीय हाई स्कूल बेलजोरा में सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा नौवीं की छात्राओं को साइकिल का सौगात प्राप्त हुआ।
इस सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा मुख्य अतिथि शैलेश सिंहदेव का स्वागत पुष्प गुच्छ और फूल माला के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेश सिंहदेव के साथ अन्य अतिथियों का का स्वागत भी मांदर की थाप पर किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किए गए जिसमें शासकीय हाई स्कूल बेलजोरा,माध्यमिक शाला बेलजोरा व माध्यमिक शाला छत्री कोना के विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस साइकिल वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम भी रखा गया था,जिसमें महाविद्यालय के स्वयंसेवक व स्कूली छात्र छात्राएँ व ग्रामीणजन भी शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष शैलेश सिंहदेव,डॉ.रोहित बरगाह,शुभम सोनी,अनुज तिग्गा सरपंच,सियाराम,संस्था की प्राचार्या सुमन बाला,व्याख्याता रंजन कुमार सोनी,व्याख्याता वंदना खलखो,व्याख्याता रीता मिंज,व्याख्याता शारदा साव,व्याख्याता चंद्रावती पैकरा,प्रधान पाठक उदय नारायण ओझा,प्रधान पाठक जसिंता कुजूर, सुमन मिंज,सुशीला भगत,सुमित्रा मिंज,राम तिर्की,अशफाक खान पंकज गुप्ता सहित अन्य संस्थाओं के शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।