कबीरधाम

दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर छह महतारी एक्सप्रेस रवाना किया

कवर्धा- जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में एक कड़ी और जुड़ गया। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज सबेरे जिला कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर छह नये 102 महतारी एक्सप्रेस रवाना किया। ये सभी वनांचल क्षेत्रों के प्राथमिक एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों के लिए है। इसके उपयोग से जननी सुरक्षा, मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में जहां कमी आएगी वहीं त्वरित रूप से स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा। कलेक्टर ने बोड़ला विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दलदली, जुनवानी एव झलमला के लिए, पंडरिया विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छीरपानी के लिए, सहसपुर लोहारा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर के लिए और कवर्धा विकासखंड के उपस्वास्थ्य केन्द्र रबेली के लिए 102 महतारी एक्सप्रेस रवाना किया। जिले में पहले 102 महतारी एक्सप्रेस की संख्या 11 थीं अब इसकी संख्या 17 हो गई है। इसके अलावा 5 संजीवनी एक्सप्रेस की सेवाएं भी उपलब्ध है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.गजभिए, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंध सुश्री नीलू धृतलहरे सहित स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!