एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल के वार्षिक उत्सव में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकदूर का दो माह के भीतर नवीनीकरण करने के निर्देश
पंडरिया में किया रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
कलेक्टर ने की तरेगांव, कुकदूर, बैजलपुर और पंडरिया का दौरा
कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण और जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार ने गुरूवार को तरेगांव, कुकदूर, बैजलपुर और पंडरिया का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए और बैंकिग व्यवस्था तथा निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल में आयोजित वार्षिक उत्सव में शामिल हुए और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने विद्या की देवी मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया और दीप जलाकर वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूर वनांचल में जनजाति बच्चों के विकास लिए सरकार द्वारा शुरू किये गये इस आवासीय विद्यालय का उद्देश्य पूरा हो रहा है। उन्होंने बच्चों को अनुशासित होकर लगन से पढ़ाई करने और शिक्षक एवं अभिभावक की अनुमति के बिना छात्रावास से बाहर नहीं जाने की समझाईश दी। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस बनकर जिले का और प्रदेश का नाम रोशन करने शुभाशीष दी। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोक गीत, लोक नृत्य एवं लोक परंपराओं पर आधारित शानदार मनमोहक प्रस्तुति की, कलेक्टर ने खूब सराहना की। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोक गीत “हाय रे सरगुजा नाचे“ की प्रस्तुति से बहुत प्रभावित हुए और इसे अपना पसदीदा गीत बताते हुए एक बार फिर से इस गीत की प्रस्तुति का आग्रह किया। उन्होंने बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों को स्वयं मंच के पास जाकर अपने मोबाईल से वीडियो बनाया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को शील्ड और विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय के बच्चें अनूठी प्रतिभा के धनी है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और विद्यालय की निरंतर प्रगति की कामना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पुरस्कार योजना के तहत पांच हजार रूपये देने की घोषणा की। विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रकाश शर्मा ने विद्यालय की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के 340 बच्चे अध्ययनरत है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक और शारीरिक शिक्षा भी दी जाती है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत आता है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोड़ला श्री अभिषेक अग्रवाल, तहसीलदार श्रीमती मधुहर्ष, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आशीष बनर्जी, सरपंच तरेगांव श्रीमती कौशिल्या मेरावी, खंड शिक्षा अधिकारी बोड़ला श्री सहारे सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।