बहन ने प्रेमी के साथ भाई के घर डाला डाका
कापादाह में 14-15 जनवरी की रात में हुई थी डकैती
जमीन बेचकर भाई ने घर पर रखे थे 15लाख 33 हज़ार रुपये
डकैती में शामिल 7 आरोपी पुलिस गिरिफ्त में
कवर्धा- जिले के पंडरिया ब्लाक के ग्राम कांपादाह निवासी कमलेश साहू अपनी जमीन 20 लाख में बेचा था जिससे खरीदार ने 15,33000 रुपये नगद बाकी राशि चेक से दिया था जो कि प्रार्थी की बहन को पता चला तब उसने अपना हिस्सा मांगने भाई के घर पहुची, राशि नही मिलने से नाराज़ ठगिया बाई ने अपने प्रेमी के साथ चोरी करने षडयंत्र रच और 7 लोगो के साथ मिल के 14-15 जनवरी की रात भाई के घर में डाका डाल घर के आलमारी में रखे पैसों के लिए अलमारी को ही उठा कर घर से बाहर सुनसान जगह पर उसे तोड़ उसमें रखे नगद व जेवरात ले भागे थे । प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तफ्तीश जारी की थी और अंततः आरोपी पुलिस के हत्थे लग गये। वही गिफ्तार आरोपीयो से 7 लाख 54 हज़ार रुपये नगद 2 सोल्ड बाइक जो चोरी के पैसे से आरिपयो ने खरीदे थे पुलिस ने जप्त कर लिये। वही जिला पुलिस कप्तान ने साइबर सेल एवं पंडरिया थाना के टीम को बधाई दी।