गेवरा/दीपका : कटघोरा ब्लॉक धर्म सेना के प्रशांत मिश्रा बनें संयोजक, युवा कार्यकर्ताओं में बढ़ा उत्साह
गेवरा/दीपका। धर्म सेना के सक्रिय निष्ठावान कार्यकर्ता प्रशांत मिश्रा को विष्णु पटेल, राधेश्याम सिंह ,राणा मुखर्जी और गुरमीत सिंह की अनुशंसा पर धर्म सेना के कटघोरा ब्लॉक का संयोजक बनाया गया है।
उनके मनोनयन पर युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। वही, संयोजक बनाए जाने पर धर्म सेना के युवा कार्यकर्ताओं ने प्रशांत मिश्रा को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रशांत मिश्रा ने कहा कि सभी से राय मशवरा कर संगठन का विस्तार किया जाएगा और निष्ठावान सक्रिय सदस्य को जोड़कर इसे एक मजबूत संगठन बनाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रकाश शर्मा, छवि साहू ,प्रवीण गुप्ता, रोहित कश्यप ,सेंटी गर्ग, रोहित सोनी, निमिष राठौर ,राकेश चौधरी, दुर्गेश साहू ,राहुल साहू, दीपक कश्यप ,कैलाश दास प्रकाश शर्मा ,रविंद्र शुक्ला ,भरत पटेल ,शिवम, नवीन गोयल, तामेस महंत ,राजा कुशवाहा, घनश्याम राठौर, डनकेश्वर यादव, नरेश राजपूत ,जितेंद्र गुप्ता, सौरभ शर्मा, और सभी धर्म सेना के सेनानियों ने नव मनोनीत सयोंजक प्रशांत मिश्रा को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी ।