प्यार की खूनी खेल ऐसा क्या हुआ कि प्रेमी ने प्रेमिका के शरीर का कर किये सात टुकड़े
कवर्धा – पंडरिया पुलिस को दिल दहला देने वाली हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है। दरअसल अपराधी ने पहले अपने कुकर्म छिपाने अपने प्रेमिका महिला की हत्या कर दी, फिर पुलिस से बचने महिला के शव को आरी से सात टुकड़ों में काट दिया और उसे ठिकाने लगाने का प्रयास किया। लेकिन शातिर इसमें कामयाब नहीं हुआ। वही क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी फैल गई, शव के इतने सारे कटे हुए अंग मिलने से पुलिस भी दंग रह गई, पुलिस को शव के दो धड़ ही मिला, जिसमें शव के सिर नहीं था,पुलिस ने लगभग एक माह बाद हत्या के आरोप में मृतिका के प्रेमी बस कंडक्टर विनोड पांडे को गिरफ्तार किया है। वहीं मृतका की पहचान ग्राम भगतपुर निवासी जमोत्री बाई के रूप में हुई है. महिला की हत्या कर सात टुकडों में काटा गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, जांच अभी भी जारी है।
दरअसल पंडरिया थाना के ग्राम रहमान कापा गांव में 7 फरवरी को महिला की लाश मिली थी. शव के दो टुकडे ही मिले थे, जिनमें एक सीना व पेट का हिस्सा था, जबकि दूसरा कमर से जांघ तक का हिस्सा. शव को जलाने का भी प्रयास किया गया था। पुलिस ने जिले के सभी थानों से गुमशुदा महिला की जांच शुरू की, इस बीच पंडरिया थाना में भी भगतपुर निवासी महिला जमोत्री बाई चंद्रवंशी के परिजनों से पूछताछ की गई, जहां शव के पेटीकोट में लगे नाडा को देखकर महिला की भतीजी पहचान गई। शव की पहचान होने के बाद आरोपी की पतासाजी की गई। जिसमें पता चला कि मृतका का प्रेम संबंध तिवारी बस ट्रेवल्स के कंडक्टर विनोद पांडे से था। विनोद को पकड़कर कड़ी पूछताछ की गई, तब हत्या का खुलासा किया।
पुलिस का दावा है कि हत्या 4 फरवरी को की गई थी, इस दिन विनोद ने मोटर साइकिल से मृतका को अपने किराये के मकान में ले गया, जहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनाने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद विनोद ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी। जिसके बाद दूसरे दिन शव को ठिकाने लगाने के लिए आरी, दस्ताना, पॉलीथीन लेकर शव के सात टुकड़े किए, तथा पहचान न हो इसके लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। दो धड़ को जहां रहमान कापा गांव में फेंका वहीं बाकि हिस्से को पंडरिया के इतवारी बाजार स्थित कोयला की ढेर में रखकर जलाने का प्रयास किया। जिनमें से हाथ, खोपडी व जबड़े के हिस्से को पुलिस ने बरामद कर लिया है,एसपी ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने पर जांच टीम को पुरस्कृत भी किया गया है।वहीं आरोपी विनोद को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।