अभ्युदय स्कूल में क्रिकेट मैदान उद्घाटन के साथ समर कैम्प प्रारम्भ
कवर्धा- 14 मार्च गुरुवार से अभ्युदय स्कूल में समर कैम्प प्रारंभ हुआ| इस कार्यक्रम में न केवल अभ्युदय बल्कि पूरे कवर्धा से उत्साही बच्चों ने भाग लिए| सर्वप्रथम क्रिकेट पिच का उद्घाटन श्रीमान देवेन्द्र मिश्रा, श्रीमान शेखर बक्शी, श्रीमान सुमित चौपडा एवं श्रीमान पराग पारख जी के द्वारा किया गया| सभी अतिथियों ने भूमि पूजन किया, विधिपूर्वक श्रीफल फोड़ा और देवेन्द्र मिश्रा जी ने रिबन काट कर क्रिकेट मैदान का उद्घाटन किया|
श्रीमान देवेन्द्र मिश्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ ही खेल भी आवश्यक है खेल के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक विकास तीव्रगति से सम्भव है| खेल में हार या जीत होती है, एक ओर जीत हमे आगे बढ़ने की ऊर्जा प्रदान करती है तो हार हमारे अंदर के अहंकार को समाप्त कर देता है| तदोपरान्त मैदान पर अतिथि एवं बच्चों ने क्रिकेट के खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को उत्साहित किया| बच्चों ने समर कैम्प के पहले दिन, डांस, स्केट्स, कराटे, एरोबिक और रोबोटिक का पूरा मजा लिया| रोबोटिक में बच्चे रोबोट दंगल, रोबोट मैराथन, रोबोट्स के भूलभुलैया देख कर फुले ना समाए| बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ बच्चों ने दिन का समापन किया!