आज पूरे देश मे एक ही आवाज़ गूंज रहा है मोदी- मोदी -अभिषेक सिंह
जिले के विभिन्न मण्डलों के बैठकों में शामिल हुए सांसद अभिषेक सिंह
कवर्धा-आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को मतदान होना है ऐसे में संतोष पाण्डे जी को भाजपा ने अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है । सन्तोष पाण्डे को लोकसभा में भारी मतों से विजय श्री दिलाने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने सांसद अभिषेक सिंह ने जिले के पांच मण्डल क्रमशः लोहारा, खैरबना, पिपरिया एवं कवर्धा शहर व ग्रामीण मण्डल के मण्डल स्तरीय बैठक में हिस्सा लिए ।
इस दौरान अभिषेक सिंह जी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा पूरे देश मे मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के भाजपा के कार्यकर्ताओं को श्रेष्ठ कार्यकर्ता के नजर से देखते है उनका सम्मान करते है । आपने तीन तीन बार राज्य में लगातार सरकार बना के कीर्तिमान बनाया है । इसलिए ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं का मैं हृदय से सम्मान करता हूँ ।
उन्होंने कहा पूरे देश मे सिर्फ एक ही आवाज़ सुनाई दे रहा है वो है मोदी -मोदी । जहां भी हम जा रहे है जनता का कहना है इस देश मे यदि कोई प्रधानमंत्री हो तो नरेंद्र मोदी हो । ऐसे समय में हम सबका दायित्व है पाण्डे जी को भारी मतों से जीताकर हम नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाये ।
उन्होंने कहा ये राष्ट्र हित मे अनेक कार्य मोदी जी ने किए विकास के मुद्दे में भाजपा के कार्यों के सामने काँग्रेस के 55 साल कहीं नही लगते । वही देश के हित व सुरक्षा के विषय मे देखें तो मोदी जी ने सेना और सुरक्षा बलों पर भरोषा जताया उनको मजबूत बनाने का कार्य किया है । जिसके चलते हमारे सेना ने अपना पराक्रम दिखाया जिससे हमारा दुश्मन देश डरा हुआ है । आप सब ने सुना है न मोदी जी कहते है यदि भष्ट्र लोग ,राष्ट्र विरोधी ताकतों में डर है तो ये डर अच्छा है । तो दुश्मन देश मे डर बनाये रखने के लिए देश को सुरक्षित हाथ मे देने के लिए हम सबको मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना होगा ।
इस अवसर जिला भाजपा अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ने आगामी चुनाव के रणनीति व कार्यक्रम के संदर्भ में कार्यकर्ताओं को विस्तार से समझाया साथ ही उन्होंने कहा कवर्धा जिले को लगातार लोकसभा में प्रतिनिधित्व का अवसर मिला रहा है संतोष पांडे हमारे जिले से है उनको ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की जवाबदारी अब हम सब कार्यकर्ताओ की है ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल , महामंत्री अनिल सिंह, रघुराज सिंह,दुर्गेश ठाकुर,सुदर्शन साहू,अशोक पटेल,संतोष मिश्रा,लालाराम साहू,लता साहू,पुष्पा सोनी,फिरत पटेल,सोहन शिवपाशक, दीवाकर डड़सेना, कृष्णा साहू,योगेश साहू ,संतोष तिवारी हेमन्त ठाकुर, अंजुराम साहू, विन्दा चन्द्रवंशी, देवदास मानिकपूरी ,डॉ आनंद मिश्रा, खिलेश्वर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।