कलेक्टर ने रेंगाखार तहसील कार्यालय और झलमला सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया
रेंगाखार तहसील में सोमवार और गुरूवार का दिन तहसील कोर्ट के लिए निर्धारित
झलमला के वनांचल क्षेत्रों में लगेंगे नेत्र परीक्षण शिविर
कवर्धा- कबीरधाम जिले के आदिवासी-बैगा बाहुल बोडला विकासखण्ड के रेंगाखार में नवीन तहसील कार्यालय के रूप में संचालित हो रही है। अब इस नए तहसील कार्यालय में राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों की सुनवाई अथवा उनके निराकरण के लिए तहसील कोर्ट के लिए सप्ताह में दो दिन निर्धारित किया गया है। तहसील कोट सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरूवार को निर्धारित की गई है। बतादे की रेंगाखार तहसील कार्यालय बोडला अनुविभाग मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूरी और जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर की दूरी पर संचालित हो रही है।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार के साथ बोड़ला विकासखण्ड के सुदूर एवं दुर्गम वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत रेंगाखार तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तहसील में लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होने राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों की सुनवाई के लिए अनिवार्य रूप से दो दिन निर्धारित करने के निर्देश दिए। बोड़ला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विनय सोनी ने बताया कि राजस्व मामले के लंबित प्रकरणों की सुनवाई के लिए सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरूवार को निर्धारित की गई है। निर्धारित दो दिनों में अनिवार्य रूप से तहसील कोर्ट लगाई जा रही हैं। इसके अलावा सप्ताह में चार दिन तहसीलदार स्वयं यहां उपस्थित रहते है और आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता में निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए कहा कि राजस्व से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत एवं समस्याओं का प्राथमिकता में निराकरण करें। उन्होने तहसील कार्यालय में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण इससे पहले झलमला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य के एनआरसी वार्ड का निरीक्षण कर वहां दर्ज बच्चों की जानकारी ली। वहां बताया गया कि मंगलवार को 11 बच्चे दर्ज है। सभी बच्चों की औसत वजन कम है। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों का बेहतर उपचार करने और नास्ते में दूध के साथ केले भी वितरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी संख्या की भी जानकारी ली। उन्होने खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं नेत्र सहायक चिकित्सक को झलमला वनांचल के बडे आबादी वाले ग्राम पंचायत जामुनपानी, बोदलपानी, मुडवाही, सोनवाही, सरेण्डा, और महराजपुरडीह में नेत्र जांच परीक्षण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही जांच और परीक्षण के बाद जिन्हे चश्मे की आवश्कयता हो, ऐसे ग्रामीणों को चश्मा उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश दिए। नेत्र परीक्षण के बाद जिन्हे ऑपरेशन की आवश्यकता हो अथवा उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता हो, ऐसे मरीजों को चिन्हांकित कर जिला चिकित्सालय के लिए रिफर करें। निरीक्षण के दौरान बोडला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विनय सोनी, सहायक आयुक्त श्री अशीष बेनर्जी, सहायक खाद्य अधिकारी श्री विजय किरण, डीएम श्री केके चन्द्राकर, जनपद सीईओ श्री जेआर भगत,नायब तहसीलदार श्री मनीष वर्मा सहित सबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने रेंगाखार में निर्माणाधीन नवीन विश्रामग्रृह का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गुणत्तापूर्ण निर्माण कार्य नहीं होने तथा निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी करने और उनके विरू़द्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके अलावा चिल्फी विश्राम गृह और प्री मैक्ट्रिक कन्या आदिवासी छात्रावास 50 सीटर के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होने छात्रा भवन को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए।