कलेक्टर ने दुर्गम पहाड़ियों के ऊपर बसे अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र पंडरीपानी और महिडबरा का किया मुआयना
कवर्धा- कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण ने पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत सीईओ के साथ गुरूवार को लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जिले के आदिवासी-बैगा बाहुल पंडरिया विकासखण्ड के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र पंडरीपानी, महीडबरा, दमगढ़ और बदना का मुआयना किया और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महीडबरा और पंडरीपानी के मतदान केन्द्र पंडरिया विकासखण्ड के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हांकित है। यह मतदान केन्द्र पंडरिया विकासखण्ड के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों के बीच स्थित है। पंडरिया अनुविभाग में सात अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र और 11 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। कलेक्टर ने दो दिन पहले बोड़ला अनुविभाग के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। ज्ञात हो कि बो़ड़ला अनुविभाग में 179 मतदान केन्द्र है, जिसमें अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र 45 और संवेदनशील मतदान केन्द्र 69 है।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेद सिंह और जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार के साथ पंडरिया विकासखण्ड के अतिवेदनशील मतदान केन्द्र और बोडला विकासखण्ड के तरेगांव जंगल, दलदली, केसमर्दा, बांकी और पडरिया विकासखण्ड के वनांचल ग्राम पंडरीपानी, भूरसपकरी, बदना, दमगढ़ महीडबरा, कुई-कुकदूर कामठी सहित अन्य वनांचल ग्राम पंचायतों का सघन दौरा किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी भी ली। उन्होने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सभी मतदान केन्द्र में मतदान दिवस के दिन भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्रों के मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भीषण गर्मी पड़ने की संभावना के मद्देनजर मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल के लिए मिट्टी के बड़े-बड़े घड़े रखने सहित छाया की व्यवस्था, शौचालय, बिजली, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प एवं व्हील चेयर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन भी बनाया जाना है, इसके लिए मतदान केन्द्रों के बाहर स्थान चिन्हित करने को कहा। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने भी मतदान केंद्रों का अवलोकन करते हुए कानून एवं सुरक्षा शांति व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण अवसर पर पंडरिया एसडीएम श्री प्रकाश टण्डन, पंडरिया जनपद पंचायत सीईओ श्री नवीन भट्ट, सहायक खाद्य अधिकारी श्री विजय किरण, सहायक आयुक्त श्री बेनर्जी, सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।