साहू समाज गौरमाटी द्वारा भव्य नव निर्मित मंदिर में भक्त माता कर्मा का हुआ प्राणप्रतिष्ठा
नव निर्मित मंदिर को बनाने में लगे 5 वर्ष
गौरमाटी के समस्त स्वजतियो ने दिया था आर्थिक सहयोग
कवर्धा- गौरमाटी परिक्षेत्र, साहू समाज गौरमाटी के द्वारा नवनिर्मित भक्त माता कर्मा मंदिर में भक्त शिरोमणि माता कर्मा एवं भगवान श्री कृष्ण (जगन्नाथ) की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा विधिवत पुजा – अर्चना के साथ किया गया। इस दौरान साहू समाज की आराध्य कुल देवी माता कर्मा की नवनिर्मित भव्य मंदिर में मंत्रोच्चार हवन पूजन के साथ कलश स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिले भर से सामाजिक पदाधिकारियों एवं परिक्षेत्र के सामाजिक जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
गौरमाटी परिक्षेत्र, साहू समाज द्वारा आयोजित एक दिवसीय इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ वरुण पूजा से प्रारंभ हूआ। जहां इस दौरान कलश यात्रा गांव में से नवनिर्मित भक्त शिरोमणि कर्मा माता मंदिर से निकल कर, यहां के प्रमुख चंडी माता पहूंचा, जहां तालाब में पुजा अर्चना पश्चात महिलाओं संहित छोटे – छोटे बालिकाओं ने सामाजिक जनों के उपस्थिति में कर्मा नृत्य व अतिशबाजी और माता कर्मा के जयकारे के साथ तालाब से जल लेकर गौरमाटी के प्रमुख गलियों से कलश यात्रा निकला, जो गलि भ्रमण करते हूये। यहां के चंडी माता मंदिर और विभिन्न मंदिरों में पुजा अर्चना के साथ पुनः कर्मा नृत्य के साथ अपने साहू समाज की आराध्य कुल देवी माता कर्मा की बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित मंदिर पहूंचा।
नवनिर्मित भव्य मंदिर में भक्त शिरोमणि कर्मा माता का प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के सबसे उंचे शिरे गुम्बज में कलश को स्थापित किया गया। अतिथियों द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे फीता काटा एवं माता कर्मा की आरती की।
वहीं इस अवसर पर पंडवानी गायक कलाकारों द्वारा भक्त माता कर्मा के जीवनी पर संगीतमय भजन, कीर्तन व प्रवचन का आयोजन हूआ। इस दौरान बड़ी संख्या में माॅ कर्मा के दर्शन करने समाज के लोगों के आलावा बड़ी संख्या में अन्य समाज के लोग भी पहूंचे थे। जहां भोजन प्रसादी के लिये भण्डारा में भोजन, प्रसाद संहित मिष्ठान के साथ भोजन का भरपुर व्यवस्था साहू समाज ने किया था। जहां पुजा अर्चना के पश्चात सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय ने एक साथ मां कर्मा का भोजन प्रसादी ग्रहण किये।
आयोजन के इस मौके पर मुख्यअतिथि डॉ सियाराम साहू राष्ट्रीय कार्य अ.अ.भा.त.महासभा, अशोक साहू पूर्व विधायक कवर्धा, अध्यक्षता विष्णु साहू जिला अध्यक्ष जिला साहू संघ कबीरधाम, अतिविशिष्ट अतिथि- गोपाल साहू प्रदेश मंत्री , सीताराम साहू प्रदेश संगठन मंत्री, ईश्वर साहू जिला संरक्षक, पंचम साहू प्रदेश संयुक्त सचिव, धर्मराज साहू महामंत्री, नारायण साहू जिला साहू समाज, शीतल साहू पूर्व महामंत्री जिला साहू समाज, कृष्णा साहू अध्यक्ष तह – साहू समाज स- लोहारा , दशरथ साहू महामंत्री, विजय साहू महामंत्री, नेतराम साहू, बेदराम साहू, संतोष साहू, अशोक साहू मीडिया प्रभारी एवं समस्त स्वजाति बन्धु ग्राम गौरमाटी समाज के आदि लोग उपस्थित हूये।