कबीरधाम

मोदी सरकार का जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला ऐतिहासिक-भट्ट

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय व वीर स्तंभ चौक में मनाया गया जश्न।

कवर्धा- भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले को एतिहासिक बताया है। इस साहसिक कदम का स्वागत करते हुए भाजपा जिला कार्यालय व वीर स्तंभ चौक में भाजपाईयो ने मिठाईयां बांटी।

आतिसबाजी कर खुशियों का इजहार किया। साथ ही इस हौसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह सहित पूरे टीम को साहसिक कदम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार भट्ट ने कहा कि 5 अगस्त 2019 का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। इस दिन देश को दूसरी आजादी मिली है। श्री भट्ट ने कहा आजाद भारत में रह कर भी कश्मिरियों को चंद परिवारों की गुलामी ने जकड रखा था। कश्मीर कुछ परिवारों की जागीर बन गई थी। उन्होने कहा पिछले 70 सालों से जम्मू-कश्मीर के आवामों की शोषण हो रही थी। श्री भट्ट ने बताया पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 730 हटाकर नए भारत निर्माण की शुरूआत की है। उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सारर्थक किया है। श्री भट्ट ने कहा जम्मू-कश्मीर की जनता अब गुलामी जंजीरों से आजाद होकर विकास की मुख्य धारा से जुड सकेगें। देश के अन्य राज्यों की तरह वहां भी अमन चैन व मौलिक अधिकार होगें। पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा पीएम नरेद्र मोदी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र के सबसे अहम वादे को पूरा किया है। श्री चंद्रवंशी ने इस साहसिक फैसले को पूरे देशवासियों के लिए बडा दिन बताया। उन्होने कहा 70 वर्षो से देश में कांग्रेस की सरकारें रही है। जिन्होने देश की जनता को भ्रमित करने व उसे लूटने का काम किया है। उन्होने कहा कि देश की बागडोर भाजपा के केंद्र सरकार के हाथों में आरते ही देश हित में कई बडे फसले लिए गए है। जिसकी वजह से आज पूरे विश्व में पीएम मोदी को नेतृत्व करने का मौका मिला है। उन्होने इस अद्भ्ज्ञुत निर्णय काे जंग जितने जैसा बताया। श्री चंद्रवंशी ने धारा 370 हटने को लेकर पूरे जिलेवासियों को बधाईयां दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल,भाजपा जिला महामंत्री गोपाल साहू,उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल,जिलामंत्री दुर्गेश ठाकुर,देवकुमारी चंद्रवंशी अध्यक्ष नगर पालिका सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित रहे।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!