कबीरधाम ब्रेकिंग : शराब भट्टी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, प्रशासन और विधायक अकबर को सद्बुद्धि देने के लिए जारी है रामायण पाठ
कबीरधाम। कवर्धा में महीनों से बिलासपुर रोड हाईवे पर शराब दुकान खोले जाने का विरोध करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा है। महिलाएं भाजपा के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गई हैं, लेकिन प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया है और भट्टी लगातार चालू है।
बता दे कि नंदी विहार कॉलोनी की महिलाएं भाजपा नेताओं के साथ मिलकर शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई है। यहां पर शराब दुकान के सामने ही भजन कीर्तन कर प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन अब तक इनकी सुध लेने नहीं पहुंचा।
इस भयंकर विरोध के बाद भी प्रशासन के हाथ पांव नहीं खा रहे हैं। इससे सरकार की मंशा साफ नजर आती है कि कोई मरे चाहे जिये उन्हें अपने राजस्व से मतलब है और वे शराब दुकान खोल कर बस शराब बेचना चाहते हैं।
नेशनल हाईवे पर 2 दिन से लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद कोई भी प्रशासन का व्यक्ति सुध लेने नहीं पहुंचा। भाजपा महिलाओं के साथ मिलकर भजन कीर्तन कर रही हैं। वही, दुर्भाग्य की बात है कि शराब दुकान के गेट के बाहर जहां भजन कीर्तन हो रहा है वहीं, पर शराबी दुकान पर पहुंचकर शराब ले रहे हैं।
भाजपा नेता ने की मुआवजे की मांग –
वही, धरने पर बैठे आक्रोशित भाजपा नेता ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा और कहा उत्तर प्रदेश की घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के लिए 50 लाख मुआवजे का ऐलान किया। नेशनल हाईवे पर शराब भट्टी के कारण शुक्रवार देर रात ट्रक के रौंदने से मासूम लोगों की जान चली गई। ट्रक का ड्राइवर शराब पिया हुआ था और उसने मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया। 2 किसानों की मौत हुई, अब मुख्यमंत्री को उनके परिवार को भी 50 लाख का मुआवजा देना चाहिए। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि जब तक शराब दुकान को यहां से हटाया नहीं जाएगा हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे और जिला प्रशासन व विधायक मोहम्मद अकबर के सद्बुद्धि के लिए रामायण पाठ करते रहेंगे।
विदित हो कि महीने भर से नेशनल हाईवे नंदी विहार कॉलोनी के पास खोले जाने वाले शराब दुकान को लेकर विवाद चल रहा है। महिलाओं ने इसे ना खोलने के लिए बार-बार प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। इसके बाद इसका कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद यह सभी मिलकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।