दीपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई : गेवरा खदान में डोजर और डम्पर से 2659 लीटर डीजल की चोरी दीपका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
पुलिस को मिली सफलता
गेवरा खदान में डोजर और डम्पर से 2659 लीटर डीजल की चोरी
दीपका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
रिपोर्टर सुशील तिवारी#9926176119
दिनांक 20.10.24 को रात 9 बजे के आसपास मुखबिर की सूचना पर गेवरा खदान में एक बड़ी डीजल चोरी की घटना का खुलासा हुआ। जिसमें बोलेरो क्रमांक CG-12 BE-1156 और CG-12 BN-4146 में सवार 11 व्यक्तियों ने खदान में खड़े वाहनों और मशीनों से 2659 लीटर डीजल चोरी कर लिया, जिसकी कुल कीमत 2,48,456 रुपये बताई गई है।
गेवरा के सुरक्षा निरीक्षक नंदलाल राय पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग बोलेरो वाहनों में डीजल चोरी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सुरक्षा प्रहरी राकेश कुमार सिंह और सुधीर कुमार के साथ वे मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि डोजर क्रमांक 906, 194, 145 और डम्पर क्रमांक 4137, 95225 के पास डीजल बिखरा हुआ था और चोरी के संकेत मिले थे।
चेकिंग के दौरान पता चला कि डोजर और डम्पर से कुल 2659 लीटर डीजल गायब था। इस घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद थाना दीपका में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ डीजल चोरी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर सभी 11 आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लिया है
प्राथमिक जांच में पता चला है कि बोलेरो वाहनों में सवार अज्ञात लोग खदान में काम कर रही मशीनों से डीजल चोरी करके फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता मिली और 24 घंटे के अंदर डीजल चोरी के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया ।
24 घंटे के अंदर दीपका पुलिस को मिली सफलता
दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद साहू ने बताया कि गलत कार्य के लिए पुलिस कठोर कार्रवाई कर रही है । गेवरा खदान से डीजल चोरी के मामले में 24 घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया और वही दोनों बोलेरो वाहन को जप्त कर लिए गया
प्रेमचंद साहू
थाना प्रभारी
दीपका