मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से अजय को उच्च तकनीकि शिक्षा के लिए मिली 1 लाख रुपए की मिली सहायता राशि
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की त्वरित फैसले से अजय के सपने होंगे साकार
कवर्धा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की त्वरित फैसले से कबीरधाम जिले के अजय कुमार धुर्वे के सपने अब पूरे हो गए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अजय की उच्च तकनीकी शिक्षा जेईई मेंस में कम्यूटर सांईस एण्ड डिजाईन कोर्स में चयन होने के बाद उनके आगे की पढ़ाई के लिए स्वेच्छानुदान से एक लाख रूपए की मंजूरी दी है। अब वह आगे की पढ़ाई कर सकेगा। डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रवंशी ने आज अजय धुर्वे को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। वन मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने अजय की उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रेषित की है।
उल्लेखनीय है कि अजय कुमार ध्रुर्वे पिता ग्राम सिंह ध्रुर्वें मूलतः कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बनखैरा का निवासी है। उनका चयन वर्ष 2019 में जेईई मेंस के अंतर्गत कम्यूटर साइंस एण्ड डिजाईन कोर्स में चयन हुआ है। चूंकि उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है, इसलिए उन्होने कबीरधाम कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण से भेंट कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आगे की पढ़ाई के लिए स्वेच्छानुदान से राशि की मांग की थी। जिला प्रशासन द्वारा उनके आवेदन को तत्काल मुख्यमंत्री सचिवालय भेजा भेजकर महज चार दिनों के भीतर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए अजय की उच्च तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई के लिए एक लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की गई। विद्यार्थी अजय कुमार ने मुख्यमंत्री द्वारा उन्हे स्वेच्छानुदान से मदद करने पर अपने माता-पिता की तरफ से मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि अब वह आगे की पढ़ाई कर सकेंगा और उनका सपना पूरा होगा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा इससे पहले भी कबीरधाम जिले से पैरा एथलेटिक्स के गोल्ड पदक विजेता श्री देवसिंह और छोटी मेहरा को राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अभ्यास के लिए खेल की आवश्यक समाग्री उपलब्ध कराने के लिए 25 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।