breaking lineकबीरधाम
निर्माणाधीन स्कूल के कालम गड्ढे में गिरने से बालक की मौत
बारिश का पानी गड्ढे में भरने से हुआ हादसा
डेड वर्ष का मासूम बालक खेलते खेलते गिरा गड्ढे पर
कवर्धा- पांडातराई थाना क्षेत्र के बोडतरा गांव में निर्माणाधीन निजी स्कूल के कॉलम गढ्ढे में गिरने से एक डेड वर्षीय बालक की मौत हो गई। जहांपर घटना हुई है वहां एक निजी स्कूल निर्माण का काम चल रहा है।
बताया गया है कि बच्चा खेलते-खेलते कालम के गड्ढे के पास चला गया। गड्ढे में पानी भरा हुआ था। उसमें गिरकर बच्चे की जान चली गई। हादसे के वक्त वहां पर काम बंद था। पांडातराई पुलिस मौके पर शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया वही मामले की जांच में जुटी पांडातराई पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।