हरीचंद बैगा को न्याय दिलाने पीड़ित परिवार के साथ भाजयुमो ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
कवर्धा- एक माह पूर्व आबकारी कस्टड़ी में ग्राम बेंदा निवासी मृतक हरीचंद बैगा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक को अवैध तरीके से आबकारी कस्टड़ी में कार्यालय में रखना और संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक का आत्म हत्या करना विभागीय गतिविधि को लेकर कई संदेह खड़े करते है । घटना पर शासन की असेवदनशीलता को देखते हुए आज पीड़ित बैगा परिवार को साथ लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का भारी संख्या घेराव किया ।
घेराव से पूर्व सभी कार्यकर्ता व पीड़ित परिवार ने मृतक के लिये 2 मीनट का मौन रखा व श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व साँसद अभिषेक सिंह ने कहा हरीचंद की मौत जिस संदिग्ध परिस्थिति में हुआ व्व अत्यंत निंदनीय है संरक्षित बैगा परिवार के साथ पैसे के लिए इस तरह अत्याचार करना कि उसे विवश होकर आत्म हत्या करना पड़े यह अमानवीय कृत्य है हम पीड़ित परिवार के साथ है और पीड़ित परिवार को जब तक न्यांय नही मिलता हम पीड़ित परिवार के साथ लड़ाई लड़ने खड़े रहेंगे ।
इसी कड़ी में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घटना के दिन भी पीड़ित परिवार का साथ दिया और घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नही होते देख हम बैगा परिवार के साथ आज न्याय के लिए खड़े है । उन्होंने कहा सरकार की असेवदनशीलता ,और प्रशासनिक अराजकता इतनी है कि शासन ,प्रसाशन का कोई नुमाइंदा आज तक पीड़ित परिवार की सुध लेने उनके गांव तक नही गया । मात्र 2 माह का बच्चा जिसके सिर से उसके पिता का साया हट गया । परिवार का एकमात्र भरण पोषण करने वाला व्यक्ति का प्रशासनिक लापरवाही से मौत हो गयी और इस सरंक्षित बैगा परिवार को मुआवजा का एक रुपया तक नही दिया गया वही दोषियों के ऊपर कार्यवाही भी नही की गयी । जब तक पीड़ित के पत्नी को सरकारी नॉकरी, परिवार को मुआवजा और दोषियों पर कार्यवाही नही होती तब तक भाजयुमो का एक एक कार्यकर्ता परिवार के साथ हर तरीके से संघर्ष करने तैयार है
पुराना मंडी प्रांगण से पेट्रोल पंप चौक, भारत माता चौक होते हुए कार्यकर्ता कलेक्टर का घेराव करने आगे बढ़े जिन्हें दुर्गावती चौक में भारी पुलिस बल लगाकर रोक दिया गया जहाँ पूर्व सांसद सहित सभी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से पीड़ित परिवार को मिलाने के लिए धरना दिया कुछ समय बात पीड़ित परिवार के सदस्य व कार्यकर्ता ने कलेक्ट से मिलकर मामले में आरोपी अधिकारी पर कार्यवाही व पीड़ित परिवार के लिए मुवावजा दिलाने की माँग रखी ।
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय, मोतीराम चन्द्रवँशी, अशोक साहू, जिला अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ,महामन्त्री अनिल सिंह,गोपाल साहू, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश चन्द्रवँशी, उमंग पांडे , चंद्रप्रकाश चन्द्रवँशी, क्रांति गुप्ता,पीयूष सिंह मौर्य, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व बैगा परिवार के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।