कबीरधाम। गुम हुए 61 मोबाइल को बरामद कर पुलिस ने उनके
मालिकों तक पहुंचाया है। इन सभी मोबाइल की कीमत लगभग 7 लाख रुपये होगी।
बता दे कि पूरे जिले में गुम मोबाईल की शिकायतों को एकत्र कर सायबर सेल के माध्यम से इनकी पतासाजी की गई। वर्तमान में 61 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल करीब 07 लाख को बरामद किया। वही, संबंधित आवेदको को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उनकी गुम हुए संपत्ति को वापस दिया गया।
वही, गुम मोबाईल की पतासाजी के दौरान डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा हाट-बाजार से पाकिटमारी के माध्यम से मोबाईल चोरी की घटनाओं में भी अंकुश लगाये जाने और संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने निर्देश किया गया। थाना कोतवाली एवं सायबर सेल की टीम द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए आम स्थानों पर चोरी की मोबाईल बेचते 05 आरोपियों को धारा 41 (1$4) जा.फौ. एवं धारा 379 के तहत् गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 15 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल करीबन 02 लाख रूपये को भी जब्त करने में सफलता मिली है।
एसपी की नागरिकों से अपील –
एसपी ने आम नागरिकों से अपील की है, कि किसी स्थान पर पाये गये मोबाईल फोन का उपयोग ना कर उसे निकटतम थाना/चौकी में जमा करें और किसी भी अनजान व्यक्ति या किसी भी दुकान से बिना किसी रसीद के मोबाईल ना खरीदें क्योंकि कई मोबाईल फोन का उपयोग किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल हो सकता है। इससे वर्तमान में मोबाईल का उपयोग कर रहे व्यक्ति अनावश्यक परेशान हो सकते हैं या आपराधिक गतिविधि में संलिप्त हो सकते हैं।