सभी परिवार को मिलेगा रियायती दर पर राशन- मंत्री मोहम्मद अकबर
वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में नवीन राशन कार्ड वितरण शिविर का शुभांरभ किया
कवर्धा- छत्तीसगढ़ शासन के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा में नवीन राशन कार्ड वितरण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होने कवर्धा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 10 से 370 हितग्राहियों के लिए कार्ड वितरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने सबको रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ राशन वितरण के लिए राशन कार्डों का सत्यापन अभियान चलाया गया। सभी राशन कार्डों का सत्यापन कर लिया गया है और नवीन राशन कार्डों का वितरण भी शुरू कर दिया गया है। आज कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में शिविर लगाकर राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्णय लिया है कि मजदूर से लेकर बड़े किसान को रियायती दर पर चावल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिनका नया राशन कार्ड नहीं बन पाया है उनके नए कार्ड बनने तक उनके पूराने कार्ड से ही राशन मिलेगा। इस अवसर पर उन्हांने राज्य सरकार द्वारा राज्य की जनता के हितों में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि राज्य सरकार केवल सात माह की अल्पावधि में ही अधिकांश वायदों को पूरा कर चुकी है। आने वाले समय में शीघ्र ही सभी वायदों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किए गए वायदों के अनुसार सŸा संभालते ही 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य की दर पर धान की खरीदी, किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण को माफ एवं बिजली बिल को आधा करने जैसे अनेक निर्णय लेकर उसको अमल किया है। हमने राज्य के सभी परिवारों को राशन कार्ड के दायरे में लाने का वायदा किया था, जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है। राशन कार्ड बनाने का कार्य दो अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। श्री अकबर ने कहा कि राज्य में अब गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने के अलावा किसान, मजदूर तथा कोटवार से लेकर समाज के सभी वर्गों के लोगों को उनके परिवार की सदस्य संख्या के आधार पर चावल प्रदान किया जाएगा। नई नीति में एक व्यक्ति वाले परिवार को हर माह 10 किलो, दो व्यक्ति वाले परिवार को 20 किलो, तीन से पांच व्यक्ति वाले परिवार को 35 किलो, छह व्यक्ति वाले परिवार को 42 किलो और 10 व्यक्ति वाले परिवार को 70 किलो प्रतिमाह चावल मिलेगा। इस प्रकार प्रति व्यक्ति 7 किलो चावल हर माह दिया जाएगा।
पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्रांकर ने भी संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और सरकार द्वारा पूरी की गई सभी वायदों को विस्तार से लोगों को जानकारी दी। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव-गरीब और किसानों की हितों में अपने सभी वायदें पूरे किए है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चन्द्रवंशी ने भी संबोधित कर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, वन मंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह, श्री रामकृष्ण साहू, श्री प्रमोद लूनिया, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री मुकुंद माधव कश्यप, श्रीमती गंगोत्री योगी, श्री मोहित महेश्वरी, श्री राजकुमार तिवारी, श्री प्रवीण वैष्णव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।