breaking lineकबीरधाम
डोमसरा में बाढ़ के कारण 25 लोग फंसे
कवर्धा- डोमसरा में बाढ़ के कारण करीब 25 लोग टापू में फंसे हुए है। पेड़ में चढ़ कर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। फिलहाल उनके रेस्क्यू के लिए राहत व बचाव की टीम काम कर रही है। पूरे जिले में इस साल अब तक अच्छी बारिश हुई है और पिछले 24 घण्टे से जारी बारिश के बीच सभी नदियां उफान पर है। पहाड़ी इलाकों में जमकर बरसात के चलते हाफ के साथ सकरी नदी में जमकर पानी आ रहा है। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। इधर, डोमसरा में फंसे हुए लोगों के बचाव के लिए पांडातराई पुलिस पहुंच गई है। जल्द ज़िला मुख्यालय से भी बचाव टीम भी पहुंचने वाली है।