विभाग स्तरीय एथलेटिक्स समाहरोह का हुआ समापन, सांसद विजय बघेल हुए शामिल
खिलेस्वर घृतलहरे
बेमेतरा – स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.मा.विद्यालय में विभाग स्तरीय एथलेटिक्स समाहरोह सम्पन्न हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र,कार्यक्रम के अध्यक्षता डाॅ. देवनारायण साहू प्रांतीय संगठन मंत्री छ.ग. रायपुर एवं विशिष्ट अतिथि सुरेश सिंघानिया जिला प्रतिनिधि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ वीणापाणी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया वाणी वंदना पष्चात अतिथि परिचय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मुरलीधर साहू ने कराया। वंदेमातरम् शिक्षण समिति के व्यवस्थापक अनिल माहेश्वरी, डाॅ. बाके प्रसाद तिवारी,जयश्री चांडक ने मंचस्थ अतिथियों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। दीपक सोनी विभाग समन्वयक दुर्ग विभाग द्वारा खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बघेल ने प्रतिभागी खिलाड़ियो को खेल भावना से प्रेरित होकर सफलता हासिल करने पर हार्दिक बधाई दिया। उन्होने अपने उद्बोधन मे स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है इस बिंदु पर विशेश जोर दिया तथा उन्होने अपने बाल्य काल का स्मरण करते हुए उपस्थित सभा में अपने मन की बात साझा किया ।साथ ही रायपुर से प्रांतीय संगठन मंत्री डाॅ. देवनारायण साहू ने अपने उद्बोधन में माँ भारतीय को विश्व मे जग सिर मौर बनाने का आह्वान किया तथा विजेता खिलाड़ियो की उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए पुरूस्कृत किया ।
समारोह मे कुल पांच जिले के 20 विद्यालयो से 272 प्रतिभागी तथा 32 संरक्षक एवं 12 निर्णायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डाॅ. रघुनंदन तिवारी, विजय सुखवानी, नीतू कोठारी, राजेश दीवान, रीना साहू, मिथलेश ठाकुर, सहित छात्र छात्राएं काफी संख्या मंे उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन विद्यालय के संरक्षक भीमसेन सिंह ने किया। उपरोक्त जानकारी प्राचार प्रसार प्रमुख प्रवीण सिंह ठाकुर ने दिया।