महिडबरा में 27 जुलाई को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित
कवर्धा – कबीरधाम जिले के बैगा-आदिवासी बाहुल्य विकासखंड पंडरिया के सुदूर एवं दुर्गम पहाड़ियों में स्थित ग्राम पंचायत महिडबरा में 27 जुलाई को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजन किया जाएगा। राज्य शासन की अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले के दूरस्थ ग्रामों जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने शिविर में महिडबरा के अलावा आस-पास के अन्य ग्राम पंचायतों तथा उनके आश्रित गांवों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों में मुनादी कराने के निर्देश दिए है। साथ ही इस शिविर में राज्य शासन के विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा शिविर में मौसमी बीमारी तथा संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं, शिकायतों तथा मांगों का भी निराकरण किया जाएगा। जिला कार्यालय से 27 जुलाई को सबेरे 9 बजे लोक संपर्क एक्सप्रेस में अधिकारियों का दल शिविर स्थल ग्राम महिडबरा के लिए रवाना होगा।