
कबीरधाम। गरीब सब्जी व्यापारी महिला व परिवार के साथ एक विशेष समुदाय द्वारा मारपीट की घटना के बाद फिरसे कवर्धा का माहौल काफी गरमा गया है। साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष तहल राम साहू ने साहू समाज की एकता को तोड़ने वालों लोगों को अल्टीमेटम भी दिया है कि उनका समाज एकजुट है ऐसी मामूली बातों से टूटने वाला नही है।
दरअसल कवर्धा में आपातकालीन बैठक लेने के लिए पहुंचे साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष तहल राम साहू ने मीडिया से बातचीत की, उन्होंने कहा कि गरीब सब्जी व्यापारी राधिका साहू के समर्थन में कवर्धा बंद किया गया, जिसका समाज व गैर समाज के लोगों ने पूर्ण समर्थन किया। गरीब महिला के साथ इस तरह से मारपीट एक निंदनीय मामला है। छत्तीसगढ़ में अच्छा वातावरण बनाने के लिए साहू समाज में सद्भावना यात्रा भी निकाली है।
सभी समाज को साथ लेकर चलने की चाह रखता है साहू समाज
छत्तीसगढ़ में साहू समाज की अधिक संख्या है इसलिए इसे बड़ा भाई माना जाता है, तो हम लोग बड़ा भाई का फर्ज निभाते हुए सभी समाज को संरक्षण देते हुए सभी समाज को साथ में लेकर छत्तीसगढ़ में चलना चाह रहे हैं और यह संदेश छत्तीसगढ़ में भी देना चाह रहे हैं। अपराधी किसी भी कौम का क्यों ना हो, हमारा मन उसे बदनाम करने का नहीं बल्कि सजा दिलाने का है।
पीड़ित महिला के साथ साहू समाज –
वही, प्रशासन से बातचीत हुई है अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है। पुलिस ने भी मामले की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्यवाही की है पीड़ित महिला को समाज से मदद दी जा रही है। प्रशासनिक सहयोग भी महिला को दिलाने के लिए प्रशासन से बात की गई है।
साहू समाज का दो फाड़ नामुमकिन –
वही साहू समाज के दो पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा समाज एकता की मिसाल है, उसका दो फाड़ नहीं हो सकता। उनसे चूक हो गई जिसे गलत ढंग से पेश किया गया उन्होंने समाज के सामने माफी मांग ली है
प्रशासनिक कार्यवाही से समाज संतुष्ट –
फिलहाल आरोपियों पर की गई प्रशासनिक कार्यवाही से समाज संतुष्ट है, अपेक्षा है कि अपराधी जल्दी ना छूटे क्योंकि यदि उन्हें छोड़ दिया गया वह फिर दोबारा इस तरह का कृत्य करेंगे। अगर कुछ और करेंगे तो साहू समाज खड़ा होकर इसका विरोध जरूर करेगा।