कोरबा

सायकल योजना का लोगों को मिल रहा लाभ

संसदीय सचिव ने कटघोरा में बांटी सायकले

गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट

कटघोरा- कटघोरा में जिला स्तरीय श्रमिक साइकिल योजना के तहत श्रम विभाग कोरबा द्वारा आयोजित साइकिल एवं किड औजारों का संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में वितरण किया गया। कटघोरा ब्लॉक एवं पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक तथा पाली ब्लॉक के 297 हितग्राहियों को साइकिल का वितरण एवं 500 हितग्राहियों को कीट एवं औजार का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि श्री देवांगन ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में मजदूरों एवं किसानों के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई है। महत्वकांक्षी योजना में से एक मुख्यमंत्री श्रमिक साइकिल योजना के तहत जो असंगठित मजदूर है और भवन निर्माण मजदूर जो पंजीकृत है उन्हें शीघ्र ही पूरे प्रदेश में योजना का लाभ मिल रहा है। श्रम विभाग में पंजीयन कराने से निश्चित ही लाभ मिलता है। एसआईकार्ड के माध्यम से सहायता राशि अलग से प्रोत्साहन राशि दुर्घटना घटने पर प्रोत्साहन डिलीवरी के समय प्रोत्साहन अलग से छात्रवृत्ति राशि के साथ और भी लगभग 60 से 70 प्रकार का लाभ मिलता है। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी ने कहा की सरकार निरंतर मजदूर किसान एवं हर वर्ग कि लोगों का ध्यान रखते हुए योजनाएं बनाई है। जिसका सीधा सीधा लाभ मिल रहा है जिला कोरबा श्रम आयुक्त विकास सर्वोदय ने अब तक श्रमिक योजना के लाभार्थियों के बारे में बताया और कहा कि वर्तमान में पिछले 2 माह में असंगठित क्षेत्र में 9 हजार आवेदन पंजीकृत हुए हैं इस वर्ष 4 हजार साइकिल का वितरण किया जा चुका है। 6 हजार और बांटी जाएगी साथ ही 200 सिलाई मशीन भी बट चुकी है और 400 हितग्राहियों को और सिलाई मशीन दिया जाएगा। टूल किट औजार लगभग ढाई हजार हितग्राहियों को दिया गया है और साडे 3 हजार हितग्राहियों को और दिया जाएगा जिले में पंचवर्षीय कुल 1 लाख 10 हजार हितग्राहियों ने पंजीयन कराया है। अब तक 20 से 25 हजार हितग्राहियों को वर्ष में लाभ मिल चुका है। संसदीय सचिव ने कहा की भाजपा की सरकार योजना भी चलाती है और विकास भी करती है डॉ रमन सिंह की सरकार प्रदेश में लगभग 135 योजना एवं केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार 158 योजनाएं चला रही है। भाजपा की सरकार अंतिम व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रही है। दुनिया की पहली सरकार है जिन्होंने एक रुपए किलो में चावल और मुफ्त में नमक दे रही है आदिवासी बहुल क्षेत्र में चना शक्कर केरोसिन दे रही है श्रमिक क्षेत्र में असंगठित कर्मकारों को साइकिल सिलाई मशीन औजार किट के साथ प्रोत्साहन राशि देकर अनेकों प्रकार से लाभ दिलाने का काम कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में मुफ्त में शिक्षा प्राथमिक में पढऩे वाले छात्र छात्राओं के लिए मध्यान भोजन मुफ्त में गणवेश पुस्तक का वितरण कर रही है माध्यमिक हाई एवं हायर सेकंडरी के लिए छात्रवृत्ति साइकिल कॉलेज में पढऩे वाले छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति लैपटॉप का वितरण कर रही है।

इस अवसर पर ललिता डिकसेना, संजय शर्मा, हनीफ मोहम्मद, दीपक जायसवाल, अजय धनोदिया, विकास अग्रवाल, राजकुमारी पटेल, शशीकला पांडे, राधिका  डिकसेना, सतीश जायसवाल, डॉ पवन सिंह, विष्णु यादव, उत्तरा चौहान, मंजूलता जायसवाल, सावित्री यादव, लक्खू देवांगन, केशव चौहान, अनुराग दुलानी, सहित कार्यकर्ता श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं सैकड़ों की संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!