कोरबा
आईसीआईसीआई बैंक ने 400 मास्क 100 शेशे सैनिटाइजर नगरपालिका को प्रदान किए
सुशील तिवारी
गेवरा दीपका आईसीआईसी बैंक दीपका के ब्रांच मैनेजर सुनीष कुमार दीपका नगरपालिका पंहुचकर सीएमओ भोला सिंह ठाकुर को 100 ml 100 शेशे सैनिटाइजर और 400 मास्क प्रदान किए ।
कॉरपोरेट बैंक आईसीआईसीआई सामाजिक सहभागिता में सदैव अपनी महती भूमिका का निर्वहन करता रहा है इसी परिपेक्ष में आज नगर पालिका दीपका में आकर उन्होंने स्वेच्छा से कोरोना वायरस से बचने के लिए 100 ML 100 शेशे सैनिटाइजर व मास्क का बतौर सहयोग प्रदान किया ।इस अवसर पर नगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारी मो अनीस,ओ पी सिंह,अनय जायसवाल,उपस्थित थे। बैंक के ब्रांच मैनेजर सुनीष कुमार मैं सैनिटाइजर और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने को आम लोगों को कहा।