breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : CBI रेड को लेकर कांग्रेस और टीएस सिंहदेव का बीजेपी पर हमला

Chhattisgarh big news: Congress and TS Singhdev attack BJP over CBI raid

रायपुर, 26 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर CBI की छापेमारी के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को डराने और उनकी छवि धूमिल करने के लिए CBI, ED और IT जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “एक बार फिर CBI को काम पर लगाया गया है। अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI भेज दी गई है। साफ है कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार विरोधियों को धमकाने के लिए CBI, ED, IT का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन मोदी की इन गीदड़ भभकियों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है।”

इसी बीच, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहे टीएस सिंहदेव ने भी CBI रेड को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, “बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। यह केवल उनकी छवि खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है। प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है।”

टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष को डराने के लिए CBI और ED को अपनी “B टीम” की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने ED की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि “यह स्पष्ट हो चुका है कि एजेंसियों का उपयोग केवल विपक्ष को धमकाने और परेशान करने के लिए किया जा रहा है। भाजपा राजनीतिक द्वेष की भावना से लोकतंत्र का हनन कर रही है।”

CBI की इस कार्रवाई को लेकर राज्य की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस इसे राजनीति से प्रेरित बता रही है, वहीं भाजपा का कहना है कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमाने की संभावना है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!