कबीरधाम
सूचना – जनरल क्लीनिंग हेतु कारखाना में गन्ना खरीदी एवं पेराई बंद रहेगी
कवर्धा- भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में 15 जनवरी 2019 एवं 16 जनवरी 2019 को जनरल क्लीनिंग एवं साफ-सफाई की जाएगी, इस हेतु कारखाने में कृषकों से गन्ना खरीदी नहीं की जावेगी। अतः कृषक बंधुओं से अपील है कि 15 जनवरी एवं 16 जनवरी को कारखाना में गन्ना विक्रय नही लाए। कारखाने में पुनः 17 जनवरी से गन्ना खरीदी एवं गन्ना पेराई प्रारंभ की जाएगी।