सरगुजा

सेतु निगम की लापरवाही से घायल शिक्षक की इलाज के दौरान हुई मौत

अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

नरेन्द्र जगते की रिपोर्ट

प्रतापपुर- अपनी ड्यूटी पूरी कर शिक्षक घर वापस जा रहा था की महान नदी के पास गऩा लोड ट्रेक्टर के उसके ऊपर पलटने के से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और नाजुक स्थिति में उसे अंबिकापुर इलाज के लिए भेज दिया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गयी हादसा से समय वह शिक्षक ट्रेक्टर के बगल से गुजर रहा था हादसा का जिम्मेदार सेतु निगम को माना जा रहा है जिसने पहले तो घटिया सड़क बनाई और अब स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं करा रहा है इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है तथा सेतु निगम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गयी है

यह ममला करीब शाम पांच बजे की है महान नदी के पास रपटा होकर जाने वाली सड़क के पास की है पंछिडाड हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक सुभाष सतनामी ड्यूटी के बाद अपने घर अंबिकापुर के लिए रवाना हुए थे और महान नदी रपटा के पास पहुंच कर पहले एप्रोज सड़क के पास दूसरे तरफ से गन्ना लोड ट्रेक्टर आ रही थी और वह ट्रेक्टर के बगल से गुजर ही था की ट्रेक्टर पलट गयी और शिक्षक मोटरसाइकिल सहित ट्रेक्टर में करीबन पांच टन गन्ना के निचे दब गया यह हादसा होने के बाद वहा भीड़ इक्क्ठा हो गयी और फटाफट गन्ना को हटाया गया और शिक्षक को बाहर निकला गया -और तुरंत बाद १०८ को फोन कर लगाया गया ताकि एम्बुलेन्स से उसे इलाज के लिए भेजा जा सके लेकिन उसके आने के विलम्ब को देख उसे स्विफ्ट कार से उसे अंबिकापुर ले जाया गया और उनके पारिजनो से खबर मिली है की दबने के कारण उन्हें अंदुरुनी चोट आयी थी तथा स्थिति नाजुक बनी हुई थी मृतक शिक्षक बिलासपुर का रहने वाला था।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!