पण्डरीपानी और ग्राम सौरू गांव में कबीरधाम पुलिस ने लगाई चौपाल
कवर्धा- कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार आस्था अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पण्डरीपानी एवं ग्राम सौरू में आस्था अभियान के माध्यम से बैगा आदिवासियों के बीच उप पुलिस अधीक्षक ने चैपाल लगाया उपस्थित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने एवं शासन की नितियों एवं विभिन्न योजनाओं के बारें में बताया गया।
डाॅ लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वा नाग द्वारा लगातार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आस्था अभियान एवं कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत विभिन्न खेल, स्वास्थ्य सिविर, यातायात जागरूकता, पुस्तक वितरण एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है वही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री घनश्याम कामड़े द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्रों में नगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाकर लोगो को से मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी लिया सांथ ही कुछ समस्याओं का निराकरण तत्काल किया गया ।
उप पुलिस अधीक्षक नक्सल गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं उपस्थित लोगो से मुलाकात कर उनके गांव में स्कूल एवं शिक्षा के बारें में जानकारी लिया, लोगों से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लिया किसी प्रकार की बिमारी को प्रकोप या किसी व्यक्ति के को स्वास्थ्य संबंधी सहयोग के बारें में विस्तार से पुछा गया तथा शासन के विभिन्न योजनाओं के बारें में बताया गया। लोगो को समझाईस देते हुये बताया कि किसी अंजान व्यक्ति को अपना आधार नम्बर न देवें तथा अपना आधार को किसान खेती पर्ची एवं पेन कार्ड से लिंक करा लेवें। गांव में आने वाले नवआगंतुकों की सूचना पुलिस थाना या पुलिस चैकी में अविलंब देने कहा गया। रूपये से भरा बैग सदैव अपने कब्जे में रखें, एटीएम कार्ड का प्रयोग अकेले में या विश्वसनीय व्यक्ति के साथ ही करे, फेरी वालों से अपना सोने चांदी का जेवर साफ न करावंे, रूपये दुगुना होनें की लालच देनें वालों से बचें, मोबाईल से लाॅटरी लगनें की बात कहकर पैसे जमा करानें वालों से बचें, फर्जी कम्पनी में पैसा न लगाये, नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों से बचे साथ ही इस प्रकार की व्यक्तियों की शिकायत तत्काल नजदीकी थाना में करें। लोगो को यातायात नियमों का पालन करते हुये दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, वाहन का संपूर्ण कागजात साथ रखने बताया गया। बच्चों को स्कूली सामान, चाकलेट एवं बिस्कीट वितरण किया गया साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के सभी वरिश्ठ नागरिकों सहित गांव के लोग उपस्थित थे, और आपातकालीन स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम 07741-232844, 112, मोबाईल नंम्बर 94791-92499, को सूचना दें किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर घायल एवं बीमार व्यक्तियों को त्वरित ईलाज के लिये 108 डाॅयल कर संजीवनी एक्सप्रेस को सूचित करे, महिलाओं की प्रसव के समय परेषानी होने पर तत्काल 102 नम्बर।