वाहन चेकिंग में पकड़ाये 02 संदिग्ध के विरूध की कार्यवाही
कवर्धा- डाॅ लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक एवं श्री माहेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के सभी थानो में सघन वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग के दौरान पौड़ी रोड की ओर आ रही वाहन क्रमांक सीजी 09 बी1082 में मुखबिर से सूचना मिली कि गाड़ी में चोरी का समान आ रहा है कि सूचना पर नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रुकवा कर चेक किया जिसमें 12 कुंटल छोटे-मोटे छड़ का टुकड़ा व अन्य लोहे का पाइप सेट रिंग का प्लेट कुल किमती 25000/-रू. का समान का होना पाया गया, मौके पर उक्त सामान का कोई कागजात नही दिखा पाने पर श्रवण गुप्ता पिता राघवेंद्र गुप्ता उम्र 53 वर्ष ग्राम बोड़ला थाना बोड़ला, अमेरिका प्रसाद पिता सियाराम लहरी 27 साल ग्राम मुड़िया पारा थाना बोड़ला को धारा 140, 14/379 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक सुशील मलिक, सहायक उपनिरीक्षक रघुवंश पाटील, प्रधान अक्षर 255 बीरबल वर्मा का योगदान सराहनीय रहा।