कबीरधाम

सीईओ जिला पंचायत ने की “मिशन-90” की समीक्षा

बच्चों ने लगा दी है प्रश्नों की बौछार

सर्वत्र हो रही कार्यक्रम की सराहना

कवर्धा- जिला प्रशासन एवम शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के बच्चों को सफलता दिलाने के लिए प्रारम्भ किए गए “मिशन-90” की जिला पंचायत के सीईओ श्री कुन्दन कुमार ने समीक्षा की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवम प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनय सोनी, एडिशनल सीईओ श्री चंद्रा, एपी ओ श्री पी पी बलभद्र डी एम सी संजय श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी श्री अवधेशनन्दन श्रीवास्तव सहित विषय विशेषज्ञगण उपस्थित थे।

बैठक के दौरान सीईओ श्री कुन्दन कुमार ने मिशन 90के वाट्सअप नंबर 8319880823 पर आने वाले प्रश्नों का त्वरित जवाब देने वाले विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं की प्रशंसा की तथा बच्चों के हित में उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें लगातार बच्चों के प्रश्नों का जवाब देते रहने के लिये प्रेरित किया।

पिछले दिनों कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के मार्गदर्शन एवम श्रीकुन्दन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के दिशा निर्देश पर ही मिशन 90 कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है जिसके अंतर्गत10वी एवम 12वीं के बच्चे अपनी विषय आधारित कठिनाईयों को नोडल अधिकारी श्री अवधेशनन्दन श्रीवास्तव के उक्त वाट्सएप नम्बर पर पूछ रहे हैं। जिसका जवाब विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रदान किया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि इसके लिये जिला स्तर पर अंग्रेजी, गणित, विज्ञान,रसायन शास्त्र, भौतिकी आदि विषयों के लिये अलग-अलग विशेषज्ञों का वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जो नोडल अधिकारी द्वारा मिलने वाले प्रश्नों का तत्काल समाधान तैयार कर सीधे बच्चों के नम्बरों पर प्रेषित कर रहे हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर उनसे बात भी कर रहे हैं।

बैठक की दौरान सीईओ श्री कुंदन कुमार ने शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर को भी पुनः चालू कराने का निर्देश दिया ताकि अधिकाधिक बच्चे कॉल करके भी समाधान प्राप्त कर सकें।

डिप्टी कलेक्टर एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार सोनी ने वाट्सएप नम्बर 8319880823 को सभी प्राचार्यों को प्रेषित करने के साथ साथ इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!