सूरजपुर

मोटर सायकिल चोरी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार एवं तीन आरोपी फरार  

सूरजपुर- क्षेत्र में हो रहे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए आरोपियों की धरपकड़ करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर जी.एस.जायसवाल ने दिये थे। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में विश्रामपुर पुलिस के द्वारा क्षेत्र में हो रहे कोयला चोरी सहित अन्य चोरियों पर अंकुश लगाने की दिशा में बुधवार 13 फरवरी को मुखबीर सूचना पर राकेश तिग्गा उर्फ छोटू निवासी ग्राम शिवनंदनपुर, अजय बरगाह पिता काशीराम बरगाह उम्र 28 वर्ष निवासी कुंजनगर झारपारा को पकड़कर पूछताछ करने पर बताये कि साथी नितिन यादव, शेखर पंजाबी व राजेश बरगाह के साथ मिलकर शराब भट्ठी के पास से जनवरी एवं फरवरी माह में एक होण्डा साईन मोटर सायकल बिना नंबर का व एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 डीई 2112 चोरी किए थे। बजाज प्लेटिना मोटर सायकल को सूरजपुर निवासी जितेन्द्र शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला को बेचे थे व होण्डा साईन मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक की तलाश करते हुए मोटर सायकल को छोटू तिग्गा अपने पास रखा हुआ है जो दोनों मोटर सायकल कुल कीमत 75 हजार रूपये छोटू तिग्गा व जितेन्द्र शुक्ला से जप्त किया गया तथा दोनों मोटर सायकिल चोरी का होने का पूर्ण संदेह होने से तीनों आरोपियों राकेश तिग्गा उर्फ छोटू पिता गैब्रियल तिग्गा उम्र 33 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर, अजय बरगाह पिता काशी राम बरगाह उम्र 32 वर्ष निवाीस कुंजनगर झारपारा, थाना जयनगर व जितेन्द्र शुक्ला उर्फ जीतू पिता स्व. गरीब शुक्ला उम्र 25 वर्ष निवासी जेलपारा सूरजपुर को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 41(1-4)/379 भादवि पंजीबद्व कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य तीन आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।एक पीकप क्रमांक सीजी 15 एसी 4015 में 01 टन कोयला लेकर जाते हुए पाए जाने पर पीकप चालक बोरेलाल पिता सिन्टू राम उम्र 39 वर्ष निवासी सतनगर थाना भैयाथान से पूछताद करने पर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया व कोयले के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो पीकप में लदा कोयला चोरी का होने का पूर्ण संदेह पर पीकप मय कोयला जप्त कर पीकप चालक बोरेलाल पिता सिन्टू के विरूद्व धारा 41(1-4)/379 भादवि पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई विमलेश सिंह, चंदेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, आनंद सिंह, आरक्षक रविशंकर पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, उदय सिंह, अखिलेश पाण्डेय, ताराचंद यादव व आशिफ अख्तर सक्रिय रहे!

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!