कबीरधाम

22 फरवरी को प्लेसमेंट केम्प का आयोजन

कवर्धा- कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यार्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम में 22 फरवरी शुक्रवार को सबेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कुल 36 पदों हेतु प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगारअधिकारी श्री जयप्रकाश कौशिक ने बताया कि इस प्लेसमेंट शिविर में नीजि क्षेत्रों में योग्यता के अधार पर अलग-अलग पदों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होने बताया कि फार्माट्रेक ट्रेक्टर्स, बिलासुपर रोड, कवर्धा, द्वारा पद- मैनेजर के 01 पद (न्यून.शैक्ष.यो. स्नातक उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष अनुभव, वेतन रू. 8,000 प्रतिमाह), सेल्समेन के 05 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष अनुभव, वेतन रू. 6,000 प्रतिमाह), हेल्पर के 03 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 10वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन रू. 4,000 प्रतिमाह), में. सरस्वती मोटर्स, रायपुर रोड, कवर्धा, द्वारा-कम्प्यूटर ऑपरेटर के 02 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 1 वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा, वेतन योग्यतानुसार), में. अमन मोटर्स, बिलासपुर रोड, कवर्धा, द्वारा पद-सर्विस इंजीनियर (ट्रेक्टर) के 03 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 1-2 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन योग्यतानुसार, एकान्टेंट के 01 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं टेली कार्य का अनुभव, वेतन योग्यतानुसार), सेल्समेन के 06 पद (न्यून.शैक्ष.यो. स्नातक उत्तीर्ण एवं 1-2 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन योग्यतानुसार), में. पंतजली चिकित्सालय, बस स्टैण्ड, कवर्धा, द्वारा पद-कम्प्यूटर ऑपरेटर के 01 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 1 वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा, वेतन योग्यतानुसार), स्टॉफ वर्कर के 01 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 10वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन योग्यतानुसार), में. शुभम ज्वेलर्स, सराफा लाईन, कवर्धा द्वारा पद सेल्समेन के 03 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं कम्पयूटर कार्य का अनुभव, वेतन रू. 5,000 प्रतिमाह) में. अरहम इंटरप्राईजेस, ऋषभ देव चौक, कवर्धा द्वारा सेल्समेन (महिला) के 04 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 01 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन योग्यतानुसार) में. अवस्थी मोबाईल, लोहारा रोड, कवर्धा द्वारा-कम्प्यूटर ऑपरेटर के 02 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 1 वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा, वेतन योग्यतानुसार), मोबाईल इंजीनियर के 02 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 1 वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा, वेतन योग्यतानुसार) में. श्रीराम फायनेंस कार्पोरेशन प्रा.लि., लोहारा रोड, कवर्धा द्वारा सेल्समेन एवं फाईनेंसर के 02 पद (न्यून.शैक्ष.यो. स्नातक उत्तीर्ण 06-12 माह का कार्यानुभव, वेतन योग्यतानुसार) पर भर्ती किया जाना है। उक्त समस्त पदों हेतु आयुसीमा 18 से 40 वर्ष तथा कार्यस्थल कबीरधाम जिला है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य व अन्य जानकारी हेतु उपस्थित संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट केम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!