कबीरधाम

जानिए कैसे किस जगह पे हुई एक्सीडेंट और तत्काल पहुचा डायल 112 बच गई जान

जीवनदायनी साबित हो रहा है डाॅयल 112

डायल 112 के जवानो ने ततपरता से फिर एक युवती की जान बचाई

युवती के परिजनों ने पुलिस के जवानो की प्रशंशा

कवर्धा- पुलिस कन्ट्रोल रूम को आज सी-4 से सुचना मिला कि न्यू मण्डी के पास एक वाहन का एक्सीडेण्ट हुआ है जिसमें एक को गम्भीर चोंट आई है कि सूचना पर तत्काल कन्ट्रोल रूम द्वारा डाॅयल 112 पैंथर 01 के पुलिस के जवानों को पाॅईंट नोट कराया डाॅयल 112 के पुलिस जवान आरक्षक शिव निर्मलकर, एशवर्य सिंह, ड्राॅईवर छोटू पाली द्वारा पाॅईंट मिलते ही समय रहते घटना स्थल पहुंच जहाँ पर युवतियां स्कूटी से गिरी हुई थी जिसमें एक लड़की कु. हेमकान्ता पिता विनोद श्रीवास उम्र 17 वर्ष निवाशी खरहट्टा जिला कबीरधाम के सिर एवं चेस्ट में गम्भीर चोंट आई थी, बांकि दो लड़कियों के सिर, हाँथ, पैर में मामूली चोंट आई थी, डायल 112 के जवानों द्वारा समय कि गम्भीरता को समझते हुये, आस-पास के लोगो के सहयोग से तीनों लड़कियों को रेंडियंस अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डाॅ. द्वारा गम्भीर चोंट आई लड़की को तत्काल ईलाज हेतु भर्ती किया पुलिस के जवानों द्वारा बांकि लड़कियों से पुछताछ कर परिजनों को सूचना दिया जिससे परिजन भी अस्पताल पहुच गये परिजनों द्वारा डाॅयल 112 के जवानों को समय पर पहुंच कर लड़की की जान बचानें के लिये धन्यवाद दिया एवं डाॅयल 112 की प्रशंशा कि डाॅयल 112 द्वारा बहुत ही सुन्दर ढंग से जिले एवं प्रदेश में अपना सहयोग आम जनता को पहुंचा रहा है, जिससे समय पर पुलिस के जवान पहुंच कर पीड़ितों की सहयोग प्रदान कर रहें है, जिससे जिले एवं प्रदेश वासियों को बेहतर सहयोग मिल रहा है।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!