कबीरधाम
साहू समाज ने पुलवामा शहीदों को किया नमन, भेंट की राशि
कवर्धा- साहू समाज ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहीदों के सम्मान में राशि कलेक्टर कबीरधाम को भेंट की। इससे पहले समाज ने इसे लेकर निर्णय लिया। ग्राम टाटिकसा, दारगांव, बिरनपुर खुर्द, गुलालपुर, बेलतरा और दर्री क्षेत्र से आए समाज के लोगों ने 6001/- छ: हज़ार एक रुपये इकट्ठा की। इस राशि का डीडी बनाकर कलेक्टर कबीरधाम को सौंपा गया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी एवं स्वजातियों बन्धु मौजूद रहे। समाज के अध्यक्ष अशोक साहू, सचिव पुरषोत्तम साहू, सदस्य नेतराम साहू, संदीप साहू एवं स्वजाति बंधुओं ने डीडी कलेक्टर अवनीश शरण को सौंपा।