गेवरा स्टेडियम को 11 अप्रैल को मैं हूं मतदाता भारत भाग्य विधाता स्वाइप कार्यक्रम में विशाल मानव श्रंखला का आयोजन
कोरबा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक करेंगे शिरकत
गेवरा दीपका- लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मैं हूं मतदाता भारत भाग्य विधाता स्वाइप कार्यक्रम के तहत गेवरा स्टेडियम में 11 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा के विशेष उपस्थिति रहेगी । उक्त कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता ,मेहंदी प्रतियोगिता,एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा ,जिसमें 13 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्ति महिला पुरुष भाग ले सकते हैं जिसका पंजीयन गेवरा वर्कर्स क्लब में पदस्थ आर के सिन्हा 98266 -82851 के पास अपना पंजीयन करा सकते हैं ।स्पर्धा में चयनित प्रतिभागियों को कोरबा कलेक्टर के द्वारा गेवरा स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा ।वही 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को कलेक्टर के द्वारा गेवरा स्टेडियम में सम्मान किया जाएगा ।आपके आसपास या आपके परिवार में 80 वर्ष की बुजुर्ग मतदाता है उन्हें मतदाता परिचय पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ गेवरा स्टेडियम में भेज सकते है । जिसका पंजीयन 9 अप्रैल 2019को कार्मिक विभाग गेवरा एरिया में कार्यलयीन अवधि में किया जाएगा
कार्मिक विभाग गेवरा एरिया से रामा चक्रवर्ती एवं दीपका एरिया से प्रगति शर्मा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आम लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जाएगा