दिवंगत भीमा मंडावी और शहीद जवानों को भाजपा की श्रद्धांजली
कवर्धा- दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की नक्सल हमले में मृत्यु पर भाजपा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए भाजपा कार्यालय में शोकसभा आयोजित कर इस हमले में शहीद हुए जवानों एवं वाहन चालक के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार भट्ट नेे दंतेवाड़ा के नक्सल हमले में भीमा मंडावी एवं जवानों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में 100 दिन पुरानी नक्सल संरक्षक कांग्रेस सरकार के कारण नक्सलियों ने इस कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया है। यह राजनीतिक साजिश है और कांग्रेस इससे अपना दामन नहीं बचा सकती। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। श्री भट्ट ने कहा कि विधायक भीमा मंडावी और सुरक्षा जवान लोकतंत्र की राह में शहीद हुए हैं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी । उन्होने कहा कि भाजपा की संवेदनाएं शहीद जवानों के परिवार के साथ है। स्व. भीमा मंडावी ने लोकतंत्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये हैं। हम उन्हें और शहीद वीर जवानों को नमन करते हैं। शोकसभा में पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, डाॅ. सियाराम साहू, अशोक साहू, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, जिलापंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, महामंत्री अनिल सिंह, गोपाल साहू, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, जिलामंत्री दुर्गेश ठाकुर, परेटन वर्मा, आकाश आहूजा, अशोक पटेल, संतोष मिश्रा, लाला साहू, पन्ना चंद्रवंशी, सनत साहू, बसंत शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।