कोयला मजदूर सभा दीपका एरिया के नवनिर्मित कार्यालय का हुआ उद्घाटन
सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा दीपका- secl दीपका एरिया के प्रगतिनगर कॉलोनी में नवनिर्मित कोयला मजदूर सभा HMS दीपका कार्यालय का उद्घाटन संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव के मुख्य आतिथ्य में शाम 5 बजे सम्पन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम में कोयला मजदूर सभा संगठन कुसमुंडा एरिया ,गेवरा एरिया, सेण्ट्रल वर्कशॉप गेवरा इकाई एवम दीपका विस्तार परियोजना के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
कोयला मजदूर सभा दीपका के क्षेत्रीय कार्यालय में कामगारों का जल्द होगा समस्या का समाधान -रेशम लाल यादव
इस कार्यक्रम में सैकड़ों के तादात में संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस अवसर पर रेशम लाल यादव ने कहा कि दीपका क्षेत्र का अलग कार्यालय खुलने से दीपका के कर्मचारियों को और सरल और सहज ढंग से समस्याओं का समाधान होगा। जिससे संगठन और व्यापक रूप लेगा। hms संगठन दीपका में कई वर्सो से पहले नम्बर पर है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तरुण राहा, एम डी वैष्णव,गिरिजा साहू अमृतलाल चंद्रा, जी उदयन, फैयाज अंसारी बी एम त्रिपाठी, रिखीराम यादव, रामेश्वर गुप्ता, ओंकार चंदेल,अजय सेंगर, दयाल गवेल, भागवत पोद्दार , रोहित धीवर, छत्रपाल सिंग, अलख निरञ्जन, कोरबा के महामंत्री श्री ए बिस्वास ,कुसमुंडा के अध्यक्ष श्री मिलन पांडे उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में कोयला मजदूर सभा संगठन कुसमुंडा एरिया ,गेवरा एरिया, सेण्ट्रल वर्कशॉप गेवरा इकाई एवम दीपका विस्तार परियोजना के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे