कबीरधाम

कवर्धा में स्टूटेंड पुलिस कैडेट कार्यक्रम का शुभांरभ

 

कवर्धा शहर के 05 स्कूलों के 220 बच्चों स्टूटेंड पुलिस कैडेट में लिया भाग

कवर्धा- गृह विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्टूडेंट पुलिस केडेट (SPC) कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल के छात्र- छात्राओं में नैतिक मूल्यों का विकास करना, स्वअनुशाशन, सडक सुरक्षा,यातायात जागरूकता, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सामाजिक बुराईयों एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध लडाई, आपदा प्रबंधन, सामुदायिक पुलिसिंग विषयों को शामिल किया गया है। साथ ही साथ छात्रों की मानसिक शारीरिक व नैतिक मूल्यों के विकास एवं अनुशाशन पर भी विशेष ध्यान दिया जावेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली स्तर के छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से जुडने और समझने का अवसर प्राप्त होगा तथा समाज में होने वाले अपराध एवं कृतियों की जानकारी छात्रों को हो पायेगी,विव, जिससे उनके निराकरण एवं रोकथाम के संबंध में छात्र जीवन से विचार करना प्रारंभ करेंगें। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र न सिर्फ नैतिक मूल्यों के तहत् दयाभाव, बडों के प्रति सम्मान, सहिष्णुता एवं अनुशाशन सीख पायेंगें, वरन अपनी पढाई को उच्च स्तर पर ले जाते हुए अपने सामाजिक दायित्व एवं भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने एवं बनाने तथा सुदृढ़समाज निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभायेंगे।


जिला स्तर पर डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा स्टूडेंट पुलिस केडेट का प्रांरभ दिनाक 12.07.2019 को किया गया है। वर्तमान में स्टूडेंट पुलिस केडेट हेतु 05 विघालय शासकीय हाईस्कूल शक्ति वार्ड कवर्धा, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कवर्धा, स्वामी करपात्री हायर सेकण्डरी स्कूल कवर्धा, शासकीय नवीन हायर सेंकण्डरी स्कूल एवं शासकीय नवीन कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल को चिन्हित् कर कक्षा-8&9वीं के 44-44 छात्रों को सम्मलित किया गया है। भविष्य में (SPC) का दायरा बढाते हुए अन्य विद्याार्थियों को भी इस कार्यक्रम के माध्यम से जोडकर (SPC) को एवं पुलिस को नई ऊचांई तक पहुंचायेंगे। इस कार्यक्रम के तहत् चयनित स्टूडेंट पुलिस केडेट को पुलिस विभाग की गतिविधियों जैसे:- अनुषासन, ड्रील परेड, कानून व्यवस्था ड्युटी, यातायात प्रबंधन एवं अपराधों के रोकथान में संबंध में की जानकारी प्रदान की जायेगी।

विद्यार्थी पुलिस कैडेट कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य हैं:

(i) एसपीसी कार्यक्रम में कैडेटों के शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक, कौशल, बौद्धिक और उद्यमी उद्धारकर्ताओं को मजबूत करने के साथ साथ एक 2-वर्ष कठोर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन ताकि एक सुस्पष्ट व्यक्तित्व विकसित किया जा सके।

(ii) एसपीसी की दीर्घकालिक मकसद पूरे भारत में एक न्यायपूर्ण और मानवीय समुदाय का विकास करना है- जिसमें सभी लिंग के नागरिक स्वेच्छा से कानून का पालन करते हैं- जिम्मेदार व्यवहार करते हैं- समाज के कमजोर वर्गों के साथ सहानुभूति रखते हैं और समुदाय के मुद्दों से निपटने में भाग लेते हैं।

स्टूडेंट पुलिस केडेट (SPC) के उद्घाटन कार्यक्रम में श्री बीनू राम मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक कबीरधाम नरगीश तिग्गा, निरीक्षक बृजेश कुषवाहा थाना प्रभारी कोतवाली, सुबेदार (आंकिक) श्री विरेन्द्र तारम एवं चयनित स्कूलो के प्राचार्य श्री विजय कुमार खरे, श्री संजय गुप्ता, श्री बलदाऊ प्रसाद, श्री प्रमोद कुमार शुक्ला,श्रीमति मंजू वर्मा एवं 220 स्टूडेंट पुलिस केडेट (SPC) उपस्थित रहें।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!