कबीरधाम

कर्मचारियों आवास खाली करें या ना करें पर ग्रेच्युटी नहीं रुकनी चाहिए- हरिद्वार सिंह

एटक के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हरिद्वार सिंह

सुशील तिवारी की रिपोर्ट

गेवरा दीपका -14 जुलाई रविवार को ट्रेड यूनियन एटक गेवरा का सम्मान समारोह वर्कर्स क्लब गेवरा में आयोजित किया गया था ।जिसमें मुख्य अतिथि एसईसीएल महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह थे उन्होंने अपने उद्बोधन में कर्मचारी हित की बात करते हुए कहा कि हर हाल में कर्मचारी का ग्रेच्युटी मिलने का अधिकार है कर्मचारी आवास खाली करें या ना करें पर ग्रेच्युटी नहीं रुकनी चाहिए इसके लिए लड़ाई जारी रहेगी हम कर्मचारियों की आवाज आगे भी बुलंदी से उठाते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि गेवरा में हमारा संगठन अभी दूसरे नम्बर पर है परंतु कार्यकर्तों के उत्साह और जोश से आने वाले वर्ष में एटक पहले पायदान पर पहुँच जाएगा ।यहाँ गेवरा वर्कर्स क्लब के आयोजित सम्मान समारोह में 10 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का शाल श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया गया ।इस अवसर पर एच्एमएस यूनियन छोड़कर आये अनिल जायसवाल व इंटक के साथ रहे रायसिंह कवर मुख्य अतिथि के उपस्थिति में एटक की सदस्यता दिलाई गई ।दोनों नये सदस्यों ने सयुंक्त रूप से एटक संगठन को मजबूत करने का वादा किया । कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से गेवरा एरिया से एटक अध्यक्ष कामरेड दीपक उपाध्याय ,सचिव अशोक पांडे, एलपी अघरिया ,एलपी चंद्रा ,गौतम मुखर्जी, आरके सिंह, एसपी किरण, आरके विश्वकर्मा, वी प्रधान, आरके पांडे ,समेत सैकड़ों एटक के कामगार साथी उपस्थित थे ।

Employees should not vacate the housing, but gratuity should not stop – Haridwar Singh

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!