ब्रेकिंग : सड़क हादसे में टीवी एक्टर शिवलेख की दर्दनाक मौत
धरसींवा के देवरी गांव के पास ट्रेलर और कार में जोरदार टक्कर
ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे… मां-पिता की हालत गंभीर
शिवलेख- संकट मोचन हनुमान, ससुराल सिमर का और इंडियाज मोस्ट ड्रामेबाज जैसे मशहूर टीवी शो में कर रहा था काम
रायपुर – धरसींवा के पास सड़क हादसे में एक टीवी कलाकार की दर्दनाक मौत हो गयी। बालवीर, संकट मोचन हनुमान और ससुराल सिमर का जैसे कई मशहूर टीवी शो के लिए काम कर चुके इस बाल कलाकार का नाम शिवलेख सिंह बताया जा रहा है। वहीं तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है।
सूचना मिलते ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर इनका इलाज किया चल रहा है। शिवलेख सिंह जांजगीर का रहने वाला है। शिवलेख सिंह अपने माता पिता सहित चार लोगों के साथ आर्टिका कार में सवार था। उस दौरान धरसींवा के देवरी गांव के पास ट्रेलर वाहन और कार में जोरदार टक्कर हो गयी।
हादसा इतना भयानक था कि आर्टिका कार के परखच्चें उड़ गये। वहीं इस हादसे में शिवलेख सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी और माता पिता सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये। हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, तत्काल घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है।
बता दें कि शिवलेख एक चाइल्ड आर्टिस्ट हैं और जीटीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, सोनी टीवी के संकटमोचन हनुमान, कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का, सब टीवी के खिड़की, बालवीर, श्रीश्रीमान श्रीमतीजी, बिग मैजिक के अकबर बीरबल सहित कई प्रोग्राम में किरदार निभा चुके है। बहुत ही छोटी सी उमर में शिवलेख ने अपने अभिनय से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया था।