महासमुंद
महासमुंद : जिला कार्यालय परिसर पर गुटका इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध
महासमुंद- सम्पति विरूपण अधिनियम में दिए गए प्रावधान के अनुसार कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने कलेक्टर कार्यालय में बीड़ी, सिगरेट, तम्बाखू, गुड़ाखु, शराब, गुटका इत्यादि खाकर शासकीय सम्पति को नुकसान पहुचाने अथवा गंदगी फैलाने से संबंधित व्यक्तियों के विरूध्द 50 रूपए अर्थदण्ड से आरोपित किया जाएगा। उन्होने कहा है कि दो बार से अधिक एक ही व्यक्ति द्वारा अवहेलना करने पर संबंधित के विरूध्द दण्डात्मक कार्रवाई के साथ एक हजार रूपए से अर्थदण्ड से दण्डित किया जाएगा। इसके रोकथाम एवं निगरानी के लिए कार्यालय परिसर में नगर सैनिक श्री घनश्याम साहू, श्री पवन चक्रधारी एवं श्री नीलकण्ठ चन्द्राकर की ड्यूटी लगाई गई है।