शिविर में बाटने थे 1391 राशन कार्ड, पहुंचे 100 भी नहीं, नाराज मंत्री ने अफसरों को बोला गैर जिम्मेदार
नगर पंचायत लोहारा में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में CMO लोहारा की दिखी घोर लापरवाही
जल्द ही पुनः कार्यक्रम करके सत प्रतिशत वितरण करने का अधिकारियों को दिये निर्देश
अशोक साहू
कवर्धा- नगर पंचायत लोहारा में वार्ड नं 13 में स्थित मंगल भवन आज गुरुवार को राशन कार्ड वितरण का आयोजन किया गया था, जहाँ 1391 हितग्राहियों के राशन कार्ड वितरण होना था। कार्यक्रम में वन मंत्री शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम पहले से सुनियोजित था, जहाँ मंगल भवन में कार्डधारकों के लिये बैठने की व्यवस्था किया गया था। परन्तु प्रचार प्रसार का अभाव लोगो तक यह जानकारी नही पहुच पायी कि आज राशन कार्ड वितरण होना है। लिहाजा पूरा मंगल भवन खाली मिला कार्यक्रम स्थल में पहुंचे मंत्री जी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुये जल्द से जल्द शिविर का आयोजन कर राशन कार्ड वितरण करने के निर्देश दिये।