कलेक्टर ने सोशल मीडिया में वायरल आवेदन पर लिया एक्शन whatsapp ग्रुप में मैसेज कर दिए जानकारी, पटवारी निलंबित
Ashok Sahu
कवर्धा- कबीरधाम कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से पंडरिया तहसील के पटवारी के विरूद्व प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हल्का क्रमांक-46 के पटवारी तिलक चंद्र कोशले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पटवारी प्रवीण कुमार चंद्रवंशी ने पटवारी के विरूद्व आवेदन लिखकर सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट किया था। उन्होंने पटवारी के विरूद्व लिखा था कि हल्का क्रमांक-46 के पटवारी तिलक चंद्र कोशले द्वारा खुले आम रिश्वत की मांग की जाती है और रिश्वत ना देने पर काम नहीं किया जाता और बिना रिश्वत के काम नहीं किया जाता और धमकी दिया जाता है का आवेदन प्राप्त हुआ था। कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को जांच के लिए निर्देशित किया गया था। जांच सहीं जाए जाने पर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए है।
दिखिए रिश्वत लेते हुए