छत्तीसगढ़ में प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा काम, सरकार लगाएगी रोजगार कैंप
रायपुर-लॉकडाउन के दौरान जिन श्रमिकों की रोजी रोटी पर बड़ा असर पड़ा उन्हें पर सरकार ने राहत देने की सोची है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के मुताबिक प्रदेश में रोजगार कैंप आयोजित होंगे। इन कैंप में लॉकडाउन के बाद छत्तीसगढ़ वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम किया जाएगा। रोजगार कैम्प सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे। सभी जिलों में उद्योगों, फर्मों और संस्थानों में काम करने वाले कुशल और अकुशल श्रमिकों की संख्या में कमी की जानकारी जुटाई जा रही है।
राज्य सरकार के उद्योग एवं श्रम विभाग ने व्यावसायिक संगठनों के साथ इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है। छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण एवं राज्य परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। कैंप में श्रमिकों की स्कैनिंग होगी, सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जिन फर्मों से कामगारों की जरुरत की जानकारी सरकार के पास आएगी, वहां उसी जिले के श्रमिकों को काम पर भेजा जाएगा। श्रमिकों को भी अलग-अलग जगह पर मिलने वाले काम की जानकारी दी जाएगी। जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।