
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम बदल रहा है। सुबह से लेकर दोपहर तक भीषण गर्मी और फिर दोपहर बाद बारिश हो रही है। प्रदेश में कई जगहों पर गुरुवार को भी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी है। नारायणपुर कांकेर बालोद धमतरी महासमुंद दुर्ग रायपुर बीजापुर बस्तर कोंडागांव में एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने और अंधड़ चलने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी थी।
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ के मध्य भाग से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई पर बनी हुई है। दूसरी उत्तर-पूर्व बंग्लादेश से उत्तरी ओडिशा तक 0.9 किमी की ऊंचाई तक है। दोनों ही छत्तीसगढ़ से गुजर रही हैं और खाड़ी से बादलों को खींच रही हैं। इसीलिए प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से काफी नमी आ रही है। यही नहीं, ज्यादा नमी आने से हवा की गति भी अनियमित हो रही है। अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
राज्य के कई इलाकों में गर्मी के शुरुआती दिनों से ही मौसम बदला हुआ है। गर्मी अब तक गायब है, इसकी जगह बादल छाए हैं, अंधड़ चल रहे हैं और बारिश हो रही है। रायपुर में बुधवार को भी दोपहर के बाद बादल छाए और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी से हवा ठंडी हो गई। बस्तर में जगदलपुर समेत कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ थोड़ी देर बारिश हुई।