breaking lineकबीरधामक्राइमखास खबरछत्तीसगढ़
लैपटॉप और मोबाइल चोर, कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपि से लैपटॉप व मोबाइल पुलिस ने किया जप्त
कवर्धा – चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं समनापुर रोड निवासी जुगल किशोर कामड़े के मकान में 30 जनवरी के रात पीछे दरवाजा से घुसकर अंदर रखे लैपटॉप और मोबाइल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की घटना कवर्धा कोतवाली शिकायत दर्ज की थी। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आते हुए अपने मुखबिरों को अलर्ट करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। तीन ही दिन के भीतर ही इस वारदात से पर्दाफाश हो गया इस सिलसिले में घर की रेकी कर चोरी को अंजाम देने वाले राज मेरावी और देवा देवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उनके पास से लैपटॉप और मोबाइल को भी बरामद कर लिया है।