कबीरधाम : विपक्ष के हंगामे पर बोली अध्यक्ष, अनावश्यक हंगामा कर रहा विपक्षी दल, इन्हें ज्ञान नहीं
नियम में रहकर ‘विकास निधि’ का वितरण, अनावश्यक हंगामा कर रहा विपक्षी दल – जनपद अध्यक्ष
कबीरधाम। सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र में विकास शासन के मंशानुरूप हो रहा है। जनपद अध्यक्ष लीला धनुक वर्मा ने कहा कि जो लोग हंगामा कर रहे हैं, उन्हें पंचायती राज अधिनियम की समुचित जानकारी नहीं है। जनपद पंचायत विकास निधि का वितरण नियमों के अनुसार किया जा रहा है, जिसका निर्णय जनपद पंचायत की सामान्य सभा में लिया गया।
वर्मा ने बताया कि बीते दिनों उनके जनपद पंचायत में सामान्य सभा हुई। उस सामान्य सभा में क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही जनपद विकास निधि के वितरण को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सभी 21 सम्मानित सदस्यों ने इस संबंध में अपना मत प्रस्तुत किया। 11 सदस्यों ने उक्त राशि को क्षेत्र के विकास कार्य के लिए वितरण करने के लिए अपना पक्ष दिया।
बहुमत के साथ सामान्य सभा में यह तय हो गया कि जनपद विकास निधि का वितरण विभिन्न क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। सामान्य सभा में बहुमत से लिया गया निर्णय सर्वमान्य और अधिनियम के अनुसार है। कुछ प्रमुख विपक्षी दल के सदस्य अनावश्यक हंगामा कर रहे हैं। हमारी पार्टी के कुछ जयचंद भी इसमें शामिल है, जो अनावश्यक माहौल खराबकर राज्य सरकार को बदनाम कर रहे हैं। जनपद विकास निधि प्रत्येक वर्ष प्राप्त होगी। इस निधि की राशि को ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए खर्च करने का प्रावधान है, जिन क्षेत्रों को इस बार शामिल नहीं किया गया है, उसे आगामी वित्तीय वर्ष में प्राथमिकता के साथ शामिल किया जाएगा।
वर्मा ने कहा कि अनावश्यक हंगामा करना, सामान्यसभा के निर्णय की अवहेलना करना तथा निराधार व अनर्गल बयानबाजी करना कतई उचित प्रतीत नहीं होता।