कोरबा
गेवरा/दीपका : CBSE दसवीं का परिणाम घोषित, शत प्रतिशत रहा DAV पब्लिक स्कूल का परिणाम
गेवरा/दीपका। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा का परिणाम आज घोषित हुआ। हर बार की तरह इस बार भी DAV पब्लिक स्कूल का अंक शत प्रतिशत रहा।
99% के साथ प्रथम स्थान पाने वाले बच्चे –
1. रेणुका अंधरे पिता उमेश रहवाडे
2. ध्रुव रहवाडे पिता प्रेम शंकर रहवाडे
3. प्रियंका लोमरोर पिता सत्या प्रकाश लोमरोर
98.04% के साथ दूसरा स्थान पाने वाले बच्चें –
1. टी. सुकृति पिता टी. विशु
2. वारा खान पिता मकबूल खान
98.02% के साथ तीसरा स्थान –
1. तमन्ना बानो पीतम अहमद मोहम्मद
विद्यालय के चेयरमैन एसके मोहंती, नॉमिनी चेयरमैन निर्मल कुमार, डी आर ओ प्रशांत कुमार, पी आर ओ एस.एम. पांडे, प्राचार्य मनीषा अग्रवाल एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।