गेवरा दीपका : गाँधी उद्यान गेवरा में रघुपति राघव राजा राम भजन के साथ गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई

गाँधी उद्यान गेवरा में रघुपति राघव राजा राम भजन के साथ गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई
गेवरा दीपका
युवा कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा 30 जनवरी सोमवार को गाँधी उद्यान बुधवारी बाजार गेवरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम व अन्य भजनों की प्रस्तुति के साथ मनाई गई ।
बता दे कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि तनवीर अहमद के मार्गदर्शन में गांधी जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था यहां सर्व प्रथम गांधी जी के प्रतिमा पर प्रदेश प्रतिनिधि तनवीर अहमद ,ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष मनोरा लेकर, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव भरत मिश्रा, सूरज दास मानिकपुरी, केदारनाथ सिंह, संतोष सिंह, विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान, पूर्व पार्षद इस्तेखार अली, जिला अध्यक्ष आईटी-सेल तारकेश्वर मिश्रा, उषा राठौर , विन्द्रा चौहान, श्रीदेवी नायर, नगर पालिका दीपका एल्डरमैन अफजल अली एवम उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण किया।
उसके उपरांत शांति के प्रतीक कबूतर को खुले आसमान में HMS के केंद्रीय अध्यक्ष रेशमलाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मनोरा लाकरा,तनवीर अहमद, उषा राठौर, विन्द्रा चौहान के द्वारा छोड़ा गया। तत्पश्चात भजन गायक के साथ सभी ने महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम एवं अन्य कई भजनों का गायन किया ।राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के जीवन पर ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष मनोरा लाकरा,तनवीर अहमद,पार्षद रामकुमार कंवर,सूरजदास मानिकपुरी,उषा राठौर,वृंदा चौहान,भारत मिश्रा,रहमान खान ने अपने विचार व्यक्त किये।क्षेत्र के सफाई कर्मी एवं गरीब लोगो को 250 कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम में बाबा ठाकुर, जिला आईटी-सेल अध्यक्ष शहर फ़ैयाज़ अंसारी, जिला उपाध्यक्ष आईटी-सेल कमलेश प्रजापति, खगेश बरेट, रौशन निलमलकर,सोनू खान, सद्दाम शेख, संदीप साहू, मंजू सिंह, श्रमिक नेता मदन सिंग,राजेश सिंह, रसूल मोहम्मद, मंजू सिंह,मीना थापा सहित
सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के आमजन एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता सामिल हुई
कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस जिला महासचिव भरत मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन जिला आईटी-सेल अध्यक्ष ग्रामीण तारकेश्वर मिश्रा ने किया।